जोधपुर: अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीरवी समाज भवन मय छात्रावास हेतु एक साल शिक्षा के नाम अभियान के तहत समाज में जागरूकता के साथ निधि संग्रहण का काम किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठ महानुभावों से प्राप्त सुझावों अनुसार स्थाई छात्रावास बनने तक अस्थाई छात्रावास संचालन के निमित्त वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लगभग 50 विध्यार्थीयों में से जरूरतमंद के लिए दिल्ली में किराए के भवन में सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए।
इसी कड़ी में गोपाराम पंवार, समन्वयक, एक साल शिक्षा के नाम अभियान ने अपने पिताश्री स्व. उर्जाराम पंवार निधन 19.04.2002 सुपुत्र स्व. लालाराम, बेरा- धोरायत, उचियार्ड़ा, बिलाड़ा की स्मृति में आज दि. 19.04.2023 को अस्थाई छात्रावास संचालन के निमित्त 1लाख रूपये संस्था के खाते में जमा करवाये है। गोपाराम पंवार ने इससे पूर्व संस्था में आजीवन संरक्षक सलाहकार सदस्यता के निमित्त 5 लाख रुपए का योगदान दे चुके हैं। एक साल शिक्षा के नाम अभियान में अबतक 120 शिक्षाप्रेमी भामाशाहों द्वारा लगभग 1.55 लाख रुपए की घोषणा कर लगभग 51 लाख रुपए संस्था को उपलब्ध भी करवा दिये हैं।