Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessशेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स पहली बार 73,000 के पार, निफ्टी...

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स पहली बार 73,000 के पार, निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों ने सोमवार को भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा। तेजी के सिलसिले के बीच सेंसेक्स पहली बार 73,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें सत्र में बढ़त में रहा और 759.49 अंक यानी 1.05 प्रतिशत उछलकर 73,327.94 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 833.71 अंक तक चढ़कर 73,402.16 के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 22,097.45 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 221 अंक बढ़कर 22,115.55 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा। 

उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक ने इस तेजी की अगुवाई की। आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से सूचकांकों को नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने में मदद मिली। तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों ने भी तेजी को बढ़ावा दिया।सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो ने छह प्रतिशत से अधिक की लंबी छलांग लगाई।

एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में मामूली गिरावट रही। दोपहर के कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नरम रुख के साथ बंद हुए थे

शेयर बाजार से जुड़ा सभी अपडेट

9:15 AM: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी रिकार्डतोड़ रही। बीएसई सेंसेंक्स पहली बार 73000 के पार खुला। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 481 अंकों की उछाल के साथ 73049 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी  158 अंकों की बंपर तेजी के साथ 22053 पर खुला। शेयर मार्केट की यह रैली अभी जारी रह सकती है। मार्केट एक्स्पर्ट्स का कहना है कि बहुत जल्द निफ्टी 22400 के लेवल को टच कर सकता है।

image 12

आईटी शेयरों के दम पर निफ्टी 163 अंकों की उछाल के साथ 22057 के स्तर पर है। इससे पहले इसने 22081 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स भी आज सर्वोच्च शिखर  73,288.78 पर पहुंचने के बाद 73185 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 617अंकों की उछाल है। आईआरएफसी के शेयर 18 और रेल विकास निगम के शेयर 12 पर्सेंट से अधिक ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। डीबी रियल्टी और इंडियन रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी भी करीब 10 फीसद ऊपर है।

 शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहा है। निफ्टी 140 अंकों की उछाल के साथ 22035 के स्तर पर है। इससे पहले इसने 22081 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स भी आज सर्वोच्च शिखर  73,288.78 पर पहुंचने के बाद 73105 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 537 अंकों की उछाल है। इस उछाल के बवजूद बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments