-2 C
Innichen
Sunday, December 22, 2024

सीरवी समाज बलेपेट भवन में किया श्री आईजी फिल्म का प्रदर्शन

दर्शको ने फिल्म को बडे ही उत्साह से देखा

बेंगलुरू : सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट समाज भवन में रविवार को शाम 4 बजे श्री आईजी नामक राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वडेर के अध्यक्ष हरीराम गेहलोत सचिव अमराराम चोयल कोषाध्यक्ष मोतीराम लचेटा पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा, पूर्व अध्यक्ष नारायणलाल गेहलोत एवं सीरवी महासभा कर्नाटक के अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी महासभा महिला विंग लीलाबाई, महिला मंडल के अध्यक्ष भंवरीबाई सचिव रेखाबाई, सेवासंघ के सदस्य कार्यकारिणी सदस्य सांस्कृतिक कमेंटी के सदस्य एवं गेर मंडल के सदस्य समेत समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्री आईजी फिल्म के निर्माता भंवरलाल चोयल निर्देशक हेमन्त चोयल गीतकार लखन चौधरी सह निर्माता-गौतम चोयल आर्टिस्ट किशन सिंह का राजस्थानी परंपरागत साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं महिलाओं व पुरूषों ने फिल्म को देखा। संस्था के सचिव अमराराम चोयल ने बताया की बलेपेट समाज भवन परिसर दर्शको से पुरा खचाखच भर गया। दर्शकों ने खड़े रहकर भी फिल्म को पुरा देखा।

उन्होंने बताया की इस फिल्म को सह परिवार देखना चाहिए ओर खासकर बच्चों को अवश्य दिखाना चाहिए। इस फिल्म में बेटी माता पिता के विरूद्ध शादि कर लेती है। जिसमें बाद में उसको काफी दु:ख पड़ता है। फिर वो अपने वापस अपने माता पिता के पास आकर अपनी गलती का अहसास जताती है। इस फिल्म से समाज के युवाओं को कुछ सिखना चाहिए और उन्होंने कहा की बच्चों को सही कपडे पहनना चाहिए। कपडे ऐसे पहनना चाहिए जिससे समाज में अच्छा लगे। ज्यादा दिखाना नही करना चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles