-2 C
Innichen
Saturday, December 21, 2024

बजट से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में गैस के नए रेट

फरवरी माह के पहले दिन और बजट आने से कुछ समय पहले ही लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। तेल कंपिनयों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया है। ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में किया गया है। घरेलू रसोई गैस यानी सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  आज से 1817.5 रुपये का हो गया है।  19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 2046 रुपये , लखनऊ में 1883 रुपये और अहमदाबाद में 1866.5 रुपये का हो गया है। नागपुर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1947.5  रुपये में आज से मिलेगा तो इंदौर में 1876 रुपये में बिकेगा। 

बजट से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में गैस के नए रेट

अभी भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये। आज एक फरवरी को मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। बता दें आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे। एक मार्च  2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया। 

आज किस रेट मिलेगा सिलेंडर

आज कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1755.50 रुपये की जगह 1769.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह एलपीजी सिलेंडर 1869 की जगह आज से 1887 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कॉपर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1708.50 से बढ़कर 1723. 50 और चेन्नई में 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये का हो गया है।

इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2024 को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। पिछले महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई कटौती बेहद मामूली रही थी। देश के अलग-अलग शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम जनवरी में केवल एक-डेढ़ रुपये कम हुए थे। 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में जनवरी में भी कोई बदलाव नहीं किया गया था। आखिरी बार घरेलू एलपीजी के रेट में बदलाव 30 अगस्त 2023 को किया गया था।

गौरतलब है कि देश के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट आज पेश होगा और इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे संसद में पेश करेंगी। चुनाव से पहले का बजट होने के कारण ये अंतरिम बजट होगा और इसमें आने वाले कुछ ही महीनों के लिए सरकारी आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। चूंकि ये चुनाव से ठीक पहले का बजट है तो केंद्र सरकार की कोशिश इसमें हर वर्ग की आकांक्षाओं को साधने की रह सकती है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर

गैस वितरक कंपनियों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पिछले महीनें भी इसकी कीमतों को स्थिर रखा गया था। समझा जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछले चार महीने से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी दिल्ली में 14 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। जबकि, चेन्नई में 918.50 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और कोलकाता में 929 रुपये है। बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये जोड़ा गया था। बता दें कि हर महीनें की पहली तारीख को गैस वितरक कंपनियों के द्वारा एलपीजी की कीमतों को तय किया जाता है। पिछले महीने कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में राहत देने के बाद इस महीनें कंपनियों ने ग्राहकों को झटका दिया है।

कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी

इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी है। आज सुबह 8.15 बजे WTI CRUDE OIL 0.80 प्रतिशत यानी 0.61 डॉलर की तेजी के साथ 76.46 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। जबकि, BRENT CRUDE OIL 1.40 प्रतिशत यानी 1.16 डॉलर की गिरावट के साथ 81.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles