Mobilenews : सीरवी समाज वरतूर वडेर भवन मै झंडा रोहण आयोजित किया

Mobilenews सीरवी समाज वरतूर वडेर भवन मै झंडा रोहण आयोजित किया
5 / 100

बेंगलुरू : सीरवी समाज ट्रस्ट वरतूर वडेर प्रांगण में पन्द्रह अगस्त आजादी के महोत्सव को बङी धुम धाम से मनाया गया । समाज के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित होकर राष्ट्र गान के साथ झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित किए।

इस अवसर पर परम्परागत नृत्य-संगीत का आयोजन हुआ। महिलाओ बाल बालिकाए और समाज के गणमान्य सदस्यो ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी ।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भुण्डाराम राठौङ उपाध्यक्ष जीयाराम पंवार सचिव ज्ञानाराम सातपुरा सहसचिव माँगीलाल बर्फा कोषाध्यक्ष भगाराम काग सलाहकार गोपाराम काग सुजाराम काग सोहनलाल बर्फा कैलाश बर्फा नवयुवक मंडल के दलाराम सोलंकी हरीश महिला मंडल अध्यक्ष दाकु बाई काग सचिव संतोष चोयल, पानी देवी, सायरी देवी ,पिस्ता देवी, प्यारी देवी अन्य उपस्थित हुए समारोह सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सहसचिव माँगीलाल बर्फा के निवास पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ महिलाओ नृत्य-संगीत के साथ भजन-कीर्तन कर सायरी देवी बर्फा ने इस आजादी के पावन पर्व पर विशेष आयोजन रखने के लिए वरतूर महिला भजन मंडली का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *