Stock Market : बाजार की सेहत आज खराब नजर आ रही है। जिसकी वजह से घेरलू स्टॉक मार्केट क्रैश कर गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 1263 अंक तक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी में 400 से अधिक की गिरावट सोमवार को दर्ज की गई। बाजार में गिरावट के पीछे की वजह नया चाइनीज वायरस है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IMCR) ने 2 चाइनीज HMPV वायरस केस की पुष्टि की है। यह दोनों मामले बेंगलुरू में सामने आए हैं। इसी खबर ने मार्केट पर दबाव बढ़ाया है।
8 लाख करोड़ रुपये से अधिक घटा मार्केट कैप
बाजार में भारी गिरावट की वजह से लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप एक वक्त पर 8 लाख करोड़ रुपये अधिक घट गया था। बता दें, आज निफ्टी 24,045.80 अंक पर खुला था। जबकि दोपहर (12.45 तक) निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 400 से अधिक अंक की गिरावट के बाद 23,601.50 अंक रहा। सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 79,281.65 पर खुला था। जबकि यह 1260 अंक से अधिक की गिरावट के बाद 77,959.95 अंक पर आ गया था।
दोपहर 12.45 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार बीएसई में 235 कंपनियों के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा था। वहीं, 396 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। निफ्टी में 77 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 144 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
तिमाही नतीजों पर भी रहेगी बाजार की निगाह
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर रिसर्च एक्सपर्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजों की शुरुआत इसी सप्ताह होने जा रही है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टीसीएस और टाटा एलेक्सी गुरुवार यानी नौ जनवरी को अपनी वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी। निवेशकों की निगाह व्यक्तिगत शेयरों के प्रदर्शन पर रहेगी।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)