Sunday, September 8, 2024
HomeSportsसांसद चौधरी द्वारा आयोजित होने वाले ‘सांसद खेल हाकुम्भ’ का हुआ शानदार...

सांसद चौधरी द्वारा आयोजित होने वाले ‘सांसद खेल हाकुम्भ’ का हुआ शानदार आगाजमैराथन में दौड़ा पाली, बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दिखा अभूतपूर्व जोश


पाली : सोमवार को पाली में कुछ अलग ही नजारा था। अलसुबह हजारों प्रतिभागियों के जोश, उमंग और उत्साह के साथ विवेकानंद सर्किल से सांसद खेल महाकुंभ का आगाज किया गया। इस मैराथन दौड़ को आयोजन कर्ता और पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन मुख्यतः पाली में विवेकानंद सर्किल से सोमवार सुबह सांसद खेल महाकुंभ के भव्य आगाज के रूप में आयोजित हुई। सुबह करीब 7 बजे विवेकानंद सर्किल से रवाना होकर यह मैराथन अम्बेडकर सर्किल पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।

इस मैराथन दौड़ के प्रति आम जन में जबरदस्त उत्साह नजर आया। जिसके चलते मैराथन में 65 साल के वृद्ध से लेकर छोटे बच्चों, युवा लड़के लड़कियों और उनके अभिभावकों ने भी भागीदारी निभाई। आमजन के साथ ही शहर के खिलाड़ियों ने भी इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। खेल एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य: इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेल एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्वेश्य से सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव आयोजित करवाए जा रहे हैं।

इसके चलते पाली संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जो कि आगामी 15 जुलाई तक जारी रहेगा। इस आयोजन में पाली लोकसभा के युवा खिलाड़ियों, शहरवासी, ग्रामीण भाग लेंगे। इस अवसर पर अन्य मेहमानों ने भी अपने संबोधन में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, व्यायाम को आवश्यक बताया। प्रतिभागियों को पिलाया ज्यूस: विवेकानंद सर्कल से रवाना होकर कलेक्ट्रेट होते हुए जब यह मैराथन अम्बेडकर सर्किल पहुंची, तो वहां मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को ज्यूस पिलाया गया। सभी धावक विशेष सफेद टीशर्ट पहने नजर आए, जो पाली सांसद चौधरी की ओर से निःशुल्क दी गई। सभी को रिफ्रेशमेंट भी करवाया गया। मैराथन के बाद बांगड़ महाविद्यालय में कई इनडोर व आउटडोर गेम्स भी आयोजित किए गए। इनमें फुटबॉल, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ सहित अन्य आयोजन भी हुए। विजेताओं को मोमेंटो प्रदान किए गए।

सांसद चौधरी ने इस शानदार आयोजन के लिए सम्मिलित हुए आमजन, सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, कॉलेज, नेहरू युवा केन्द्र, जिला प्रशासन, नगर परिषद् और स्वच्छता सिपाहियों के प्रति अपना विशेष आभार जताया। ये रहे मौजूद, संभाली व्यवस्थाएं: इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सोजत विधायक शोभा चौहान, जिला प्रमुख रश्मिसिंह, अंतराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी चंद्रकांता राजपुरोहित, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं भाजपा महामंत्री सुनील भंडारी, सुरेश चौधरी, कन्हैयालाल ओझा, भंवर चौधरी, हेमंत चौधरी, पुखराज पटेल, दिग्विजय सिंह राठौड़, त्रिलोक चौधरी, राहुल मेवाड़ा, सुरजपालसिंह मेवाड़ा, नरेश मेहता, निशांत दवे, राजेश परमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन की व्यवस्थाओं को संभाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments