Tuesday, September 17, 2024
HomeCrimeकिसानों के प्रदर्शन के बीच X और केंद्र के बीच फिर बढ़ सकता...

किसानों के प्रदर्शन के बीच X और केंद्र के बीच फिर बढ़ सकता है तनाव, क्या इस आदेश को मानेगी कंपनी?

भारत सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) से कुछ अकाउंट और पोस्ट को हटाने के लिए कहा है| एक्स ने यह दावा अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए किया है| प्लेटफार्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं| ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे| एक्स के ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स ने पोस्ट कर लिखा है कि भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी कर कहा है कि एक्स कुछ अकाउंट और पोस्ट्स पर कार्रवाई करें, जो कि जुर्माना और कारावास सहित संभावित सजा के अधीन हैं|

इन आरोपों के केंद्र सरकार और सोशल मीडिया के बीच तकरार बढ़ सकती है| एक्स के ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स ने पोस्ट में कहा गया है कि आदेश के तहत हमें भारत में इस तरह के अकाउंट्स और पोस्ट को बंद करना है| हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि इन पोस्टों के लिए भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मान रखा जाना चाहिए|

एक्स ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला दिया

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए एलन मस्क की कंपनी ने लिखा है कि केंद्र सरकार के आदेश मानते हुए कंपनी इन अकाउंट्स और पोस्ट को केवल भारत में ही रोकेगी| हमारी स्थिति के अनुरूप भारत सरकार के रोकने के आदेशों को चुनौती देने वाली एक रिट अपील पेंडिंग है| हमने अपनी नीतियों के अनुसार प्रभावित यूजर्स को इन एक्शन के बारे में बता दिया है|

सरकार के आदेश को सार्वजनिक करना चाहता है प्लेटफॉर्म

ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स ने लिखा है कि कानूनी प्रतिबंधों के कारण हम सरकार के आदेश को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि पारदर्शिता के लिए उन्हें सार्वजनिक करना जरूरी है| खुलासा नहीं करने की कमी के कारण जवाबदेही में कमी आ सकती है| बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एक्स ने इस तरह के आरोप लगाए हैं| उसका साल 2021 में भी यही कहना था कि भारत की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments