-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यंहा मिला 25 किलो का सोना – आयकर का छापा, करीब 100 करोड़ की अघोषित संपत्ति का हो सकता है खुलासा

जयपुर। उदयपुर के मशहूर ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर और ऑफिस पर ईडी ने छापेमारी की। जिसमें छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित कारोबारी के घर से 25 किलो सोना बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 18.34 करोड़ रुपए है। वहीं ईडी को लगभग 4 करोड़ रुपए कैश भी मिला हैं।

भारी मात्रा में बरामद किया सोना

इसके साथ ही ईडी ने 8 लॉकर भी बरामद किए हैं, जिनमें भारी मात्रा में नकदी और सोना होने की संभावना है। यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह की गई थी, जो उदयपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, महाराष्ट्र और गुजरात के 23 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में चल रही इस छापेमारी में 250 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। उदयपुर में टीकम सिंह राव के तीन घर, 9 ऑफिस और एक गोदाम पर ईडी ने छापेमारी की है।

दस्तावेजों की जांच जारी

वहीं, बांसवाड़ा में व्यवसायी के छोटे भाई और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के ऑफिस और आवास पर भी दस्तावेज खंगाले गए। आयकर अधिकारियों को करोड़ों रुपए के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और 8 लॉकर मिले हैं। इन लॉकरों को 2 दिसंबर को खोला जाएगा। भाजपा से कनेक्शन और बड़े व्यापार की जांच भी की जाएगी। बांसवाड़ा में गोविंद सिंह राव ट्रांसपोर्ट का कारोबार संभालते हैं। वे भाजपा के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। जांच में उनके कार्यालय और सागवाडिया गांव के ठिकानों से मिले दस्तावेज की गहन जांच चल रही है।

चौंकाने वाले खुलासे

आयकर विभाग की यह कार्रवाई अवैध माल परिवहन और बेहिसाब धन के मामले में मिली शिकायत के बाद की गई है। अब सबकी नजरें 8 लॉकरों पर टिकी हैं, कि आखिर इन लॉकरों में क्या होगा। संभावना है कि वहां से और चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles