मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वायरल हुई ‘मंत्रियों की सूची’, यहां देखें Rajasthan Cabinet Ministers Viral List

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वायरल हुई ‘मंत्रियों की सूची’, यहां देखें Rajasthan Cabinet Ministers Viral List
8 / 100

जयपुर: Rajasthan Cabinet Ministers Viral List: राजस्थान में सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। भजनलाल के साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की एक सूची वायरल हो रही है। इस ‘मंत्रियों की सूची’ में 20 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्रियों के नाम और उनके विभाग दर्शाए गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है।

राजस्थान की नई सरकार की कथित ‘मंत्रियों की सूची’…

कैबिनेट मंत्रियों के नाम वाली सूची

विधायकनिर्वाचन क्षेत्रमंत्रालय/विभाग
भजन लाल शर्मासांगानेरमुख्यमंत्री, वित्त, कार्मिक व डीपीआर
दिया कुमारीविद्याधर नगरउप मुख्यमंत्री, गृहविभाग
प्रेमचंद बैरवादूदूउपमुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्माण
किरोड़ीलाल मीणासवाई माधोपुरचिकित्सा-स्वास्थ्य
मवन विलावररामगंज मंडीसमाज कल्याण
जोगेश्वर गर्गजालौरशिक्षा विभाग
सिद्धी कुमारीबीकानेर पूर्वपर्यटन विभाग
महंत प्रतापपुरीपोकरणदेवस्थान-गौपालन
पुष्पेंद्र राणावतबालीऊर्जा विभाग
अजय किलकडेगानासहकारिता
झाबर सिंह खर्राश्रीमाधोपुरकृषि एवं पशुपालन
भैराराम सियोलओसियाग्रामीण पंचायती राज
संजय शर्माअलवर शहरजलसंसाधन सिंचाई
प्रतापसिंह सिंघवीछबड़ानगरीय विकास विभाग
बाबा बालकनाथतिजारावन एवं पर्यावरण
हीरालाल नागरसांगोदखाद्य-नागरिक आपूर्ति
शत्रुघ्न गौतमकेकड़ीखान एवं पेट्रोलियम
जवाहर सिंह बेडमनगरकानून मंत्री
फूलसिंह मीणाउदयपुर ग्रामीणजनजाति क्षेत्रीय

राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को मतगणा के बाद नतीजे घोषित हुए थे। भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके बाद विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनित किया गया। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री मनाेनित किया गया। वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *