राजस्थान के सांचौर में सांसद देवजी एम पटेल को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब विरोध का दौर चल रहा है। इसको लेकर बुधवार को सांचौर क्षेत्र में सांसद देवजी एम पटेल की गाड़ी पर पथराव करने और हाथापाई करने की खबर सामने आई है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांचौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी देवजी एम पटेल को काले झंडे दिखाए। वहीं, लोगों ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस दौरान सांसद के साथ हाथापाई किए जाने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, सांचौर में कुछ लोगों द्वारा सांसद देवजी पटेल का विरोध करते हुए गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। इसके अलावा काले झंडे दिखाकर नारेबाजी करते हुए काफिले पर हमला किया गया है। इसको लेकर सांचौर देवजी एम पटेल सांचौर थाने पहुंचे हैं और उन्होंने इस मामले को लेकर मामला भी दर्ज करवाया है।
दरअसल, सांसद देवजी एम पटेल को टिकट मिलने के बाद लगातार विरोध चल रहा था। कल भी भाजपा के दावेदार धनाराम के आवास पर भारी संख्या में समर्थकों के साथ देवजी पटेल को टिकट मिलने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था। भाषणबाजी की गई थी।