Saturday, July 27, 2024
HomeCrimeजोधपुर में टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी, मामूली कहासुनी पर 3 युवकों से...

जोधपुर में टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी, मामूली कहासुनी पर 3 युवकों से मारपीट कर लूटे करीब 3 लाख रुपये

जोधपुर : लूणी थाना क्षेत्र के खेजड़ली टोल नाके पर एक स्कार्पियो चालक और उसके साथियों के साथ मारपीट का वीडियो शुक्रवार शाम से तेजी से वायरल हो रहा है| जिसको लेकर लूणी थाने में मामला दर्ज हुआ है| प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 20 दिसंबर की रात की है| पाली जिले के बगड़ी थाना क्षेत्र निवासी सत्यनारायण गुर्जर अपने साथियों के साथ चंदावल से जोधपुर के लिए निकला था| जाडन टोल नाके पर टोल संचालक के साथ बोलचाल हुई थी| इसके बाद अगले खेजड़ली टोल नाके पर जब उनकी गाड़ी पहुंची, तो वहां पर 10-12 लड़के खड़े थे| जो टोल संचालक के आदमी थे| जिन्होंने अपनी गाड़ी आगे लगाकर स्कॉर्पियो रोकी और हमें नीचे उतार कर बुरी तरह से मारपीट की| यह वीडियो में भी नजर आ रहा है|

इसको लेकर सत्यनारायण गुर्जर ने लूणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई| जिसमें बताया गया कि रात को सुरेश उर्फ सूपा, रवि बाबल, प्रदीप, राकेश, विष्णु मांजू सहित अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की| गाड़ी चला रहे नारायण लाल का ​सिर फोड़ दिया| गाड़ी में रखे 2 लाख 90000 रुपए लूट लिए| 15 तोले की गले में पहनी सोने की चैन भी सुरेश उर्फ सूपा तोड़कर ले गया| लूणी थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सत्यनारायण की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है| आरोपियों की तलाश की जा रही है|

क्या है पूरा मामला?

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के लूणी पुलिस थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी के अनुसार सोजत सिटी के चंदावल के निवासी किशन पुत्र सत्यनारायण गुर्जर अपने साथी नारायण लाल और कालू नाथ के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से जोधपुर आ रहे थे| नारायण लाल गाड़ी चला रहा था और जब वह जाडन टोल नाका पहुंचा, तो किसी बात को लेकर टोल कर्मचारियों से उनकी तकरार हो गई| टोल देकर तीनों गाड़ी से जोधपुर की तरफ रवाना हो गए| इसके बाद रात करीब 10:30 बजे खेजड़ली टोल नाके पर जब वह पहुंचे, तो एक बोलोरो कैंपर ने स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मारकर रोका|

दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

इस दौरान टोल नाके पर पहले से तैयार खड़े 8 से 10 युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी| उनमें से एक युवक ने लोहे की रॉड से गाड़ी के कांच फोड़ दिए| इस दौरान किशन के गले की सोने की चैन और गाड़ी में रखे 2 लाख 90 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिए| लूनी थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने आगे बताया कि विवाद के बाद जाडन टोल कर्मियों ने खेजड़ली टोल प्लाजा को स्कॉर्पियो गाड़ी सवार के बारे में जानकारी दी होगी|

घायल युवक किशन ने टोल कर्मचारी नरेंद्र सिंह, महिपाल, विष्णु मांजू, सुरेश उर्फ सुपा, राकेश, रवि बाबल सुंदर, प्रदीप सिंवर और बंटी बाबल के खिलाफ जानलेवा हमला और डकैती का मामला दर्ज कराया है| पुलिस ने फिटकास एनी निवासी महिपाल बिश्नोई, विष्णु मंजू और सुंदर बिश्नोई और नागौर निवासी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments