जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बुधवार सुबह दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर सवारी वाहन और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मध्यप्रदेश से शादी करके लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, यह परिवार मध्यप्रदेश से शादी समारोह संपन्न कर वापस लौट रहा था। सवारी वाहन में करीब 14-15 लोग सवार थे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन, उनके परिजन और रिश्तेदार शामिल थे। जैसे ही गाड़ी भट्काबास गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर चलाया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जयपुर के निम्स अस्पताल भेजा गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।